केंद्र सरकार ने दी दरभंगा एम्स को मंजूरी
बिहार में लम्बे समय से चली आ रही दूसरे एम्स की मांग को इस मंगलवार मिली मंजूरी| चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने एम्स दरभंगा के निर्माण को मंजूरी दे दी है जो बिहार के लिए एक बहोत बड़ा तोहफा है|
एम्स के निदेशक हुए सुनिश्चित
इसके साथ ही एम्स के निदेशक पद को भी सुनिश्चित कर लिया गया है| चार साल में बनकर तैयार होगा एम्स दरभंगा जिसमे होगी 1264 करोड़ की लागत|
बढेंगी एमबीबीएस की सीटें
नए एम्स में 100 एमबीबीएस की सीटों का मेडिकल कॉलेज तथा 60 सीटों का नर्सिंग कॉलेज बनाया जाएगा| 15-20 सुपर स्पेशलिटी डिपार्टमेंट होंगे तथा 750 होंगी कुल बिस्तरों की संख्या| प्रतिदिन ओपीडी में 2000 मरीजों का उपचार हो सकेगा|
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया फैसला
प्रधानमन्त्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया यह फैसला| प्रधानमन्त्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बिहार का दूसरा एम्स बनाया जा रहा है दरभंगा में| एम्स के निदेशक 2.25 लाख के मूल वेतनमान पर कार्य करेंगे|