वज्रपात गिरने से बिहार में 19 की मौत

 वज्रपात गिरने से बिहार में 19 की मौत

काल बनकर राज्य के कई इलाकों में मंगलवार को ठनका आया| कैमूर और भोजपुर में तीन तीन तथा अररिया, गोपालगंज, सासाराम में दो दो लोगों की मौत| वहीँ सुपौल, पटना, जमुई, खगड़िया, बेगुसराय, कटिहार और बक्सर में एक एक व्यक्ति ठनके का शिकार बने| साथ ही कई पशुओं के भी झुलसने की सुचना हैं|

पटना के पालीगंज में 17 वर्षीय ने ठनके की चपेट में आने से दम तोड़ा| अररिया के फारबिसगंज में 35 ठनका की चपेट में आ गया| लोगों ने अस्पताल पहुँचाया लेकिन तब तक हो चुकी थी मौत| लोगों की मृत्यु पर सीएम नितीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की| उम्होने मृतक के परिजनों चार चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश किया| वहीँ गोपालगंज में धरहरा गाँव के पास वज्रपात से दो बच्चों की हुई मौत| तथा एक बच्चे गंभीर रूप से झुलस गया| वहीँ 45 वर्षीय किसान ने दम तोड़ दिया ठनके की चपेट में आने से|

संबंधित खबर -