बारिश का असर पटना के सब्जी मंडी पर दिखा

 बारिश का असर पटना के सब्जी मंडी पर दिखा

पिछ्ले दिनों हुई बारिश के कारण पटना में सब्जियों के दाम गिरने की जगह बढ़ते जा रहे हैं | पिछले सत्रह दिनों में आलू, प्याज सहित ज्यादातर सब्जियों की कीमतों में आठ से दस रूपये तक कि बढ़ोतरी हो चुकी है| ३ सितम्बर को आलू की कीमत 26 से 30 रूपये की बीच थी जो बढकर 36 से 40 रूपये की बीच पहुँच गई है|

इसी तरह 17 18 रूपये से 40 रूपये प्रति किलो पहुँच गई महाराष्ट्र से अभी पत्तागोभी मंगाई जा रही| दुकानदार का कहना है की 26 से 30 रूपये किलो बिकने वाली सब्जी पानी के कारण लोकल बाज़ारों में पहुँचते पहुँचते 25 प्रतिशत तक ख़राब हो जाती है|

इस कारण पटना में इसकी कीमत 50 रस प्रति किलो तक पहुँच गई है| नया आलू सितम्बर में निकलती थी लेकिन बारिश के कारण नई फसल आने में देर हो रही |

मीठापुर सब्जी मंडी में साढ़े बारह सौ रूपये में 25 किलो बिकने वाला टमाटर अभी 14 सौ में 25 किलो बिक रहा है|भारी बारिश कि वजह से सब्जियों कि महंगाई काफी बढ़ गई है| दक्षिण भारत में बारिश का असर फ़िलहाल दिख रहा पटना के बाज़ार में|

संबंधित खबर -