1.42 करोड़ की लागत से बन रहा पुल धंस गया

 1.42 करोड़ की लागत से बन रहा पुल धंस गया

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र और केंद्र राज्य सरकार द्वारा उदघाटन का कार्यक्रम चल रहा था| वहीँ किशनगंज जिले से एक खबर आई कि जहाँ निर्माणाधीन पुल डूब गया है | मामला दिघलबैंक पथरघट्टी पंचायत का है|

पंचायत के ग्वाल टोली के पास से बह रही नदी में बनी नयी धार की चपेट में आने से गुवाबारी के पास तक़रीबन एक करोड़ 42 लाख की लागत से बन रहा पुल बह गया| पुल उदघाटन से पहले कि गुवाबारी के पास बन रहा एक पुल का पाया पूरी तरह से धंस गया| फ़िलहाल पुल के धंस जाने के कारण इस रास्ते को मुख्य धारा से जोड़ने का आस वर्षों से संजोये ग्वाला टोली, गुवाबारी, दोदरा, कमरखोद, बेलबारी आदि गावों के आबादी का इंतज़ार फिर से बढ़ गया|

पुल से सटे एक ग्रामीण सह शिक्षक जमील अख्तर ने दर्द बयां करते हुए कहा कि अगर समय पर प्रशाशन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर जाता तो आज पथरघट्टी पंचायत के आधे दर्ज़न से अधिक गावों पर यह खतरा ना मंडराता ओर ना ही इस प्रकार की समस्याओं का रोंज सामना करना पड़ता|कनकई नदी ने पिछले करीब एक दर्शक से दिघलबैंक प्रखंड में सबसे अधिक नुकसान पथरघट्टी पंचायत को ही पहुँचाया गया |

AB BIHAR NEWS”सच कि तलाश , सच्ची खबर “

संबंधित खबर -