लोकसभा में छिड़ा अनुराग ठाकुर के बयान पर घमासान
संसद के मानसून सत्र को आखिरकार हंगामे का शिकार होना पड़ा| वहाँ न केवल सामाजिक दूरी के नियमों की अव्हेलना हुई बल्कि लोकसभा के माननीय अध्यक्ष पर भी सवाल उठाए गए|
4 बार स्थगित करना पड़ा सदन
हंगामे की शुरुआत, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के विपक्ष खासकर, गांधी परिवार पर निशाना साधने से हुई| इस मसले पर भाजपा-तृणमूल के सांसदों में टकराव हुआ |हंगामे और सांसदों के व्यवहार से आहत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन स्थगित कर दिया व लगातार 4 बार सदन स्थगित होता रहा|
होम्योपैथी बिल पर लग गयी मुहर राज्यसभा ने होम्योपैथी केन्द्रीय परिषद(संशोधन) और भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद(संशोधन) बिल पर मुहर लगा दी है| स्वास्थय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा,इस बिल के ज़रिये न तो आयुर्वेद और होम्योपैथी के बीच किसी भी तरह के ब्रिज कोर्स का प्रावधान है, न ही इससे किसी तरह की स्वायत्तता पर कोई अतिक्रमण होगा|