हाजीपुर: वैशाली नई रेल कि शुरुवात, सुगौली तक जोड़ने की तैयारी

 हाजीपुर:   वैशाली नई रेल कि शुरुवात, सुगौली तक जोड़ने की तैयारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आज हाजीपुर से वैशाली नई रेल लाइन कि हो रही शुरुवात,सुगौली तक जोड़ने की योजना है| सुगौली तक इस रेल लाइन को जल्द ही जोड़ा जाएगा|सुगौली एक ऐतिहासिक जगह है, जहाँ भारत और नेपाल के बीच वार्ता हुई थी| दस फरवरी 2004 को वैशाली में प्रधानमंत्री अटल बिहारी भाजपाई जी ने सका उत्घाटन किया था|प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुक्रवार को रेल महासेतु तथा अन्य रेलवे की परियोजनओं के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से अपनी बात रखी |

पीएम ने और मुख्यमंत्री ने नए रेल मार्गों पर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई| परियोजनाओं के उत्घाटन के लिए पीएम का अभिनन्दन किया| कहा है कि लॉक डाउन के दौरान हमारे बाहर फंसे श्रमिकों को राज्य में वापस लाने में रेलवे ने काफी मदद की है| हर रेलगाड़ी से 23 लाख से ज्यादा श्रमिक बिहार आए| निवेदन है कि श्रमिकों के लिए प्रवासी शब्द का प्रयोग ना हों| ये सभी देश वासी हैं|

काफी ख़ुशी हुई लोगों को कोसी महासेतु रेल के शुरू होने से

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कोसी रेल महासेतु के शुरू होने से लोगों में काफी ख़ुशी है| कोसी महासेतु का उत्घाटन अटलजी सरकार में 6 जून 2003 को हुआ था | वह दिन इसलिए भी ऐतिहासिक है क्यूंकि हमने प्रधानमंत्री से मैथिलि भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कि मांग की थी, जिसकी घोषणा अटलजी ने उसी दिन की थी |

संवादाता

सुरैया तबस्सुम

संबंधित खबर -