वार्ड एम्बेसडर ने ली ज़िम्मेदारी,पटना को मिलेगा स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर स्थान
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में पटना की रैंकिंग बेहतर बनाने के लिए नगर निगम ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है|अंचल और वार्ड स्तर पर एक-एक एम्बेसडर का चयन किया जाएगा| इसके अलावा कई अन्य गतिविधियाँ शुरू की जा रही है|इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में पटना सबसे निचले पायदान पर था|अगली बार कोई चूक नहीं हो,इसके लिए तैयारी का दायरा बढ़ा दिया गया है|
फेसबुक व इनस्टाग्राम पर भी कर सकते हैं आवेदन
वार्ड एम्बेसडर,नगर निगम के साथ मिलकर स्वच्छता के लिए किये जा रहे कार्यों में जनभागीदारी सुनिश्चित करेंगे|नगर निगम ने वार्ड एम्बेसडर बन्ने के लिए आवेदन भी माँगा है|नगर निगम ने अपने सभी सोशल मीडिया साईट के अकाउंट पर एक लिंक दिया है,जिस पर जाकर इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकेंगे|फेसबुक, इनस्टाग्राम और ट्विटर पर भी लिंक उपलब्ध है|
बेहतर काम करने वाले वार्ड एम्बेसडर को मिलेगा सम्मान नगर निगम में सभी 75 वार्ड में एक एम्बेसडर और अंचल में एक सिटी एम्बेसडर होंगे| बेहतर काम करने वाले वार्ड एम्बेसडर को मोमेंटो व प्रशस्ति पात्र से सम्मानित किया जाएगा|