पाकिस्तान में पोलियो के मामले आ रहे हैं सामने
पाकिस्तान के पोलियो उन्मूलन कैम्पेन के सामने आए डरा देने वाले तथ्य| पाक के दो प्रांत से 9 नए मामलें सामने आए हैं| यह जानकारी पाकिस्तान के अखबार “डॉन” में प्रकाशित की गयी है|
वैश्विक स्तर पर समाप्त हो चुके हैं ये मामले
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को दर्ज किये गए नए मामलों में,सात सर्कुलेटिंग वैक्सीन-व्युत्पन्न पौलीवायरस टाइप-2(सीवीडीपीवी-2) के थे| सीवीडीपीवी-2 का ‘प्रकोप’ वैश्विक स्वास्थ्य संगठनों के लिए गंभीर चिंता का कारण होने वाला है क्योंकि पाकिस्तान ऐसे कुछ देशों में से है,जहां लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं|यह मामले वैश्विक स्तर पर लगभग समाप्त कर दिए गए हैं|
सीवीडीपीवी पोलियो उन्मूलन के लिए खतरा
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, सीवीडीपीवी, पोलियो उन्मूलन के अंतिम चरण के लिए एक खतरा बना हुआ है क्योंकि यह टीकाकरण से इनकार करने वालों के साथ और फिर से उभरते पोलियो के मुख्य कारणों में से एक है|