थॉट्स एन इंक के द्वारा आयोजित हुई कार्यशाला

 थॉट्स एन इंक के द्वारा आयोजित हुई कार्यशाला

रविवार दिनांक 20 सितंबर को थॉट्स एन इंक संस्था द्वारा एक दिवसीय हिंदी – उर्दू काव्य सृजन की कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें देश के प्रमुख कवि एवं शायर डॉ सत्येन्द्र सत्यार्थी एवं डॉ राहुल अवस्थी ने शिक्षार्थियों को काव्य सृजन के गूढ़ ज्ञान से अवगत कराया ।

यह कार्यशाला ज़ूम एप्लिकेशन के माध्यम से अपराह्न 4 बजे प्रसारित हुई जहां प्रदेश एवं देश के सैकड़ों साहित्यप्रेमियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

मुक्तक,दोहा,ग़ज़ल,गीत,छंदमुक्त काव्य , छंदबद्ध काव्य सृजन के विभिन्न आयामों पर चर्चा हुई जिससे युवा एवं नवोदित शिक्षार्थियों के साथ कुछ सिद्ध हस्ताक्षरों ने भी शिरकत किया जिसमें श्रीमती रश्मि प्रसाद गुप्ता,मोहम्मद नसीम अख्तर ,श्री किशन खंडेलवाल ,श्रीमती गायत्री मावुरू , डॉ किरण कुमारी, श्रीमती नीलिमा डालमिया आधार प्रमुख रहे।

थॉट्स एन इंक संस्था के सहसंस्थापक श्री ज्ञानेंद्र भारद्वाज ने उपदेशकों का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम की सफलता के लिए थॉट्स एन इंक की पूरी टीम को बधाई प्रेषित किया ।

संबंधित खबर -