अनलॉक-4 में खुल रहे हैं स्कूल,कक्षाओं के संचालन पर रोक

 अनलॉक-4 में खुल रहे हैं स्कूल,कक्षाओं के संचालन पर रोक

अनलॉक-4 में सोमवार से रियायतों की संख्या में इज़ाफा हो रहा है| स्कूल भी खुल रहे हैं परंतु कक्षाएं नहीं लगेंगी| 21 सितम्बर से ऑनलाइन क्लास के लिए शिक्षण संस्थानों को 50% शिक्षक व कर्मियों को बुलाने की इजाज़त दी गयी है|

नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी आ सकते हैं स्कूल

नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी पढ़ाई के सिलसिले में शिक्षकों से स्कूल में मुलाक़ात कर सकते हैं,पर इसके लिए उनके अभिभावक की इजाज़त ज़रूरी होगी| परन्तु कन्टेनमेंट ज़ोन में पहले की तरह ही लॉकडाउन रहेगा| 30 सितम्बर तक कन्टेनमेंट ज़ोन में किसी तरह की कोई रियायत नहीं दी गयी है|

राज्य सरकारें नहीं कर सकती दिशा निर्देशों में कोई भी बदलाव

अनलॉक-4 के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश को राज्य सरकारें नहीं बदल सकतीं| मंत्रालय के आदेश में लिखा है कि राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बगैर केंद्र की सलाह के कन्टेनमेंट ज़ोन के बाहर कोई नई पाबंदी नहीं लगा सकते|

AB BIHAR NEWS “सच कि तलाश , सच्ची खबर “

संबंधित खबर -