आम आदमी पार्टी ने भी जताया किसान बिल पर विरोध, पटना में सड़कों पर किया विरोध प्रदर्शन

 आम आदमी पार्टी ने भी जताया किसान बिल पर विरोध, पटना में सड़कों पर किया विरोध प्रदर्शन

असंवैधानिक तरीके से संसद में पारित हुए किसान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ पूरे देश में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने अपना विरोध जताया है| इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने भी विरोध का बिगुल तेज़ कर दिया है|

सांसद संजय सिंह ने राज्य सभा में धरना जमा लिया

किसान बिल के विरोध में आप सांसद संजय सिंह राज्य सभा परिसर में ही चादर और तकिया लेकर धरने पर बैठ गए| वहीं आम आदमी पार्टी ने बिहार के सचिव श्रीवत्स पुरुषोत्तम के नेतृत्व में राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर भयंकर विरोध प्रदर्शन किया|

उमा दफ़्तुआर , प्रदेश महिला अध्यक्ष “ आप “ बिहार भाजपा सरकार के किसान विरोधी बिल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी, बिहार के उमा दफ़्तुआर , प्रदेश महिला अध्यक्ष “ आप “ बिहार ने इस बिल को काला क़ानून बताते हुए कहा है कि किसानों की फसल की लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने व किसानों की आय दोगुनी करने के वादे को पूरा करने में नाकाम मोदी सरकार ,किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है|

AB BIHAR NEWS”सच कि तलाश,सच्ची खबर “

संबंधित खबर -