भारतीय सेना को मिली नई ताकत “अभ्यास” एक लड़ाकू ड्रोन

 भारतीय सेना को मिली नई ताकत “अभ्यास” एक लड़ाकू ड्रोन

भारत ने लड़ाकू ड्रोन ‘अभ्यास’ का दूसरी बार सफल परिक्षण ओडिशा के बालासोर में किया गया | सबसे पहला सफल परिक्षण मई २०१९ में किया गया  था लेकिन मंगलवार के परिक्षण में इसने सारे मापदंडों को पार किया| हाईस्पीड एरियल टारगेट (ABHYAS-HEAT) का फ्लाइट टेस्ट ,रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने मंगलवार को किया जिससे भारतीय सेना को बहुत लाभ मिलेगा| कई तरह के मिसाइल को टेस्ट करने के लिए इसका प्रयोग किया जाएगा और इसके साथ साथ कई तरह के एयरक्राफ्ट का भी पता लगाने में काम आएगी |

‘रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके’ सफल परिक्षण के लिए (DRDO) और इससे जुड़े लोगो को वधाई दी|

राजनाथ सिंह ने (DRDO) को ट्वीट करके कहा “अभ्यास-आईटीआर बालासोर से हाई  स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट ने एक और कामयाबी हासिल है और इसका प्रयोग कई तरह के मिसाइल के मूल्यांकन के लिए किया जा सकता है ,इसकी उपलब्द्धि के लिए DRDO को बहुत बधाई”|

“अभ्यास” क्या है?

यह एक हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) है ,जिसे एडीई में बनाया गया है |DRDO के अनुसार, ये रीयलिस्टिक खतरा सिनेरियो देता है हथियार प्रणालियो के परिक्षण के लिए, इसके मदद से कई प्रकार के मिसाइल या हवा में मार करने वालो हथियारों का परिक्षण किया जाएगा |

संबंधित खबर -