तुर्की को भारत का जवाब , भारत के अंदरूनी मामले में दखल न दे

 तुर्की को भारत का जवाब , भारत के अंदरूनी मामले  में दखल न दे

कश्मीर पर तुर्की के बयान का भारत में कड़ा जवाब दिया | भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए तुर्की को दखल न देने कि दो टूक नसीहत दी है |विदेश मंत्रालय ने गुरूवार को कहा कि तुर्की पहले ज़मीनी स्थिति कि उचित समझ हासिल कर ले उसे भारत के आंतरिक मामलो में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए | बता दे कि तुर्की ने हाल ही में कहा था कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 निरस्त करने से क्षेत्र में शांति में योगदान नहीं हुआ है |

तुर्की ने क्या कहा था:-

कश्मीर से धारा 370 हटने  के बाद एक साल पूरा होने पर तुर्की ने कहा कि तुर्की जम्मू और कश्मीर कपो विशेष दर्जा देने वाले भारतीय संविधान के अनुछेद्द (370) को समाप्त करने के बाद से क्षेत्र में स्थिति और जटिल हो गयी है | 370 के हटने से वह पर शान्ति नहीं आई है |

संबंधित खबर -