साल 2020 कर गया लाखों लोगों को बेघर
साल 2020 में दुनिया को कोरोना नामक वायरस का सामना करना पड़ रहा है| लेकिन यह एक मात्र वजह नहीं है मनुष्यों के तबाही की| प्राकृतिक आपदाओं व हिंसक घटनाओं के कारण भी लोगों के जीवन में तबाही आ रही है| 2020 के पहले 6 महीनों में लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को अपना घरबार छोड़कर पलायन करना पड़ा,जिसकी कई सारी वजह रहीं|
हिंसक घटनाओं के कारण ज़्यादातर आबादी रही बेहाल
स्विट्ज़रलैंड के इंटरनल डिस्प्लेसमेंट मोनिटरिंग सेंटर ने एक रिपोर्ट बनाई है जिसके अनुसार 48 लाख लोगों ने हिंसा से तंग आकर अपना घर छोड़ दिया| दुनिया में पहले से ही 5 करोड़ लोग विस्थापन से तकलीफ में हैं और अगर रिपोर्ट पर गौर करें तो चक्रवात,बाढ़ और टिड्डे के प्रकोप के कारण 98 लाख लोगों को आंतरिक विस्थापन झेलना पड़ा है| दूसरी ओर संघर्ष-हिंसा के चलते 48 लाख लोग घर छोड़ दूसरे इलाकों में जा बसे हैं| सबसे ज्यादा विस्थापन भारत व बांग्लादेश में हुआ है,जिसका कारण हाल ही में आया अम्फान चक्रवात है| रिपोर्ट के अनुसार कुल 33 लाख लोगों को तटीय इलाकों में स्थित अपने घरों को छोड़ना पड़ा|
AB BIHAR NEWS “सच कि तलाश , सच्ची खबर “