मशहूर फिल्मकार अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री पायल घोष के यौन उत्पीरण के आरोप लगाने के बाद एफआईआर दर्ज कि कश्यप के खिलाफ |कश्यप ने इन सब बातों को झूठा करार दिया है | अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री ने अपने वकील नितिन सातपुते के साथ वर्सोवा पुलिस थाने में देर रात एफआईआर दर्ज की |भारतीय दंड संहिता कि धारा 376,354,341, और 342 के तहत एफआईआर दर्ज कि गयी है |
अभिनेत्री पायल घोष ने 2013 में यरी रोड स्थित एक स्थान पर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पिरण का आरोप लगाया है |
पायल घोष के वकील द्वारा ट्वीट
अभिनेत्री के वकील सातपुते ने मंगलवार की रात ट्वीट किया “अंततः आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म,गलत तरीके से रोकने और महिला कि अस्मिता को भंग करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है|”
कश्यप ने इन सब बातों को सिरे से खारिज किया है और इनके वकील ने ट्वीट कर के कहा “मेरे मुवक्किल अनुराग कश्यप गलत आरोपों से बहद दुखी हैं ,ये पूरी तरह से झूठी खबर है |”