आज संभावित है नीट एसएस का परिणाम, nbe.edu.in से कर सकेंगे डाउनलोड
नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन (एनबीई) आज कर सकता है नीट एसएस 2020 के परिणाम की घोषणा| परिणाम की घोषणा एनबीई के ऑफिशियल वेबसाइट, nbe.edu.in पर जारी किये जाएँगे| बता दिया जाए कि नीट एसएस की परीक्षा 15 सितम्बर,2020 को आयोजित की गई थी|
नीट एसएस यूज़र आईडी व पासवर्ड की रहेगी आवश्यकता स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी नीट एसएस की यूज़र आईडी और पासवर्ड की ज़रुरत होगी| इसका स्कोर कार्ड 1 वर्ष के लिए मान्य रहेगा| गौरतलब है कि इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार ही ऑफिशियल वेबसाइट से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|
नीट एसएस 2020 में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को काउन्सलिंग के लिए बुलाया जाएगा| नीट एसएस में 50 या 50 से ऊपर पर्सेंटाइल लाने वाले उम्मीदवारों को सफल घोषित किया जाएगा|