आज संभावित है नीट एसएस का परिणाम, nbe.edu.in से कर सकेंगे डाउनलोड

 आज संभावित है नीट एसएस का परिणाम, nbe.edu.in  से कर सकेंगे डाउनलोड

नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन (एनबीई) आज कर सकता है नीट एसएस 2020 के परिणाम की घोषणा| परिणाम की घोषणा एनबीई के ऑफिशियल वेबसाइट, nbe.edu.in पर जारी किये जाएँगे| बता दिया जाए कि नीट एसएस की परीक्षा 15 सितम्बर,2020 को आयोजित की गई थी|

नीट एसएस यूज़र आईडी व पासवर्ड की रहेगी आवश्यकता स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी नीट एसएस की यूज़र आईडी और पासवर्ड की ज़रुरत होगी| इसका स्कोर कार्ड 1 वर्ष के लिए मान्य रहेगा| गौरतलब है कि इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार ही ऑफिशियल वेबसाइट से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|

नीट एसएस 2020 में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को काउन्सलिंग के लिए बुलाया जाएगा| नीट एसएस में 50 या 50 से ऊपर पर्सेंटाइल लाने वाले उम्मीदवारों को सफल घोषित किया जाएगा|

संबंधित खबर -