त्योहारों के मौसम में मिल सकता है आर्थिक पैकेज, बेरोजगारों को होगी बड़ी राहत
त्योहारी सीज़न में मांग व खपत को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार दूसरा आर्थिक पैकेज दे सकती है| दुसरे आर्थिक पैकेज के तहत मुख्य रूप से शहरी बेरोजगारों को ध्यान में रखा जाएगा| इन्हें रोजगार देने के लिए मनरेगा की तर्ज पर कोई स्कीम लाई जा सकती है| इस स्कीम को लागू करने के लिए सरकार एक निश्चित फंड देगी|
रोजगार के नाम पर मिलने वाले इन पैसों को खर्च करने से मांग व खपत में बढ़ोतरी होगी| हालांकि अभी इस बात पर फैसला नहीं हो पाया है कि दुसरे आर्थिक पैकेज में कितनी धनराशी का प्रावधान किया जाएगा| मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक़ पैकेज को देने से पहले इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि कहीं इससे भारत की क्रेडिट रेटिंग तो खराब नहीं हो रही है| मंत्रालय इस बात की भी समीक्षा कर रहा है कि पहले आर्थिक पैकेज के तहत सीधे तौर पर कितनी राशि लोगों तक पहूँची और उसके क्या परिणाम हुए|