भारतीय सेना का ‘भीष्म ‘अवतार

 भारतीय सेना का ‘भीष्म ‘अवतार

भारत ने गलवान संघर्ष के बाद लद्दाख में अपने सबसे शक्तिशाली टैंक T-90 भीष्म टैंक को तैनात कर दिया है |  दुनिया का सबसे अचूक टैंक माना जाता है | लद्दाख में T-90 टैंक की तैनाती भारत का चीन को जवाब है|

दरअसल चीन के साथ मई के महीने में तनाव बढ़ना शुरू हो गया था,और सूत्रों के मुताबिक़ चीन बख्तरबंद गाड़ियों को ला रहा था | चीन के पास अच्छा T-95 टैंक है जो   T-90 से ज़्यादा तो नहीं कमतर ही है ,ऐसे में चीन अगर आक्रामक हमला करता है तो T-90 टैंक उसका बड़ा जवाब देगा ,इसलिए जून की शुरुआत में वहां पहुँचाया गया है|

T-90 टैंक की खासियत

  • यह भारत का युद्धक टैंक है,  और इसका आर्मर्ड प्रोटेक्शन शानदार है
  • यह टैंक जैविक और रासायनिक हथियारों से निपट सकता है
  • शुरूआती टैंक रूस में बने कर कर आए थे
  • 60 सेकंड में 8 गोले फायर करता है
  • टैंक में अचूक 125 Mm की मैं गन
  • 6 Km दूर मिसाइल लांच करने की क्षमता
  • 48 टन वज़न ,दुनिया के हलके तनकों में से एक
  • दिन और रात में भी दुश्मन से लड़ने की  क्षमता
  • मिसाइल हमले को रोकने वाला कवच
  • 1000 हॉर्स पॉवर का शक्तिशाली इंजन
  • 72 km / घंटे की तेज़ रफ़्तार
  • एक बार में 550 km की दूरी तय करने में सक्षम

भारतीय टैंक v /s चीनी टैंक

-T -90 भीष्म दुनिया के ताकतवर टैंक में से एक

-भारतीय सेना के पास चीन से ज्यादा टैंक

-भारतीय सेना के पास कुल 4292 टैंक

-चीन की सेना के पास सिर्फ 3500 टैंक

-भारतीय सेना के पास चीन से 800 टैंक ज्यादा

AB BIHAR NEWS “सच की तलाश ,सच्ची ख़बर “

संवाददाता “सुप्रिया “

संबंधित खबर -