सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी करारी टक्कर

 सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी करारी टक्कर

लगातार दो जीत से हर्षोल्लास और आत्मविश्वास से भरी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में इस जुनून को बरकरार रखने की कोशिश करेगी| डेविड वॉर्नर (David Warner) के नित्रुत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टूर्नामेंट की इकलौती टीम है जिसने अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं की है|
दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती दोनों मैचों में शानदार हौसला बढ़ाने वाली जीत दर्ज की है| श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को सुपर ओवर तक चले मैच में हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आसानी से मात देकर टीम तालिका में शीर्ष पर है|



सनराइजर्स हैदराबाद ने की है वापसी की तैयारी
सनराइजर्स की कोशिश इस मैच से टूर्नामेंट में वापसी करने की होगी| सत्र के शुरुआती मुकाबले में जॉनी बेयरस्टॉ (61) और मनीष पांडे (34) की पारी से बेहतर स्थिति में होने के बाद भी टीम 164 रन के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही| कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ दूसरे मैच में भी टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई| इस मुकाबले में ऋधिमान साहा (Wriddhiman Saha) की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना भी हुई| उनसे उम्मीद होगी कि वह प्रारूप के मुताबिक बल्लेबाजी करेंगे| दिल्ली के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के तेज गेंदबाजों की जोड़ी कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और एनरिक नार्त्जे ने नयी गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है जबकि स्पिनरों में अक्षर पटेल (Akshar Patel) और अमित मिश्रा ने रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति में भी शानदार खेल दिखाया है|

टीमें: सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ(विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, रिधिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी|

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी साव, शिमरोन हेटमायर, कगिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लामिचाने, कीमो पॉल, डैनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिच नोर्जे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव|

AB BIHAR NEWS”सच की तलाश,सच्ची खबर”

संबंधित खबर -