बड़ा फैसला : आडवाणी ,जोशी और उमा सहित सभी 32 आरोपी बाबरी केस में बरी

28 साल पुराने बाबरी विध्वंस केस में आखिरकार फैसला आ गया है ,लखनऊ कि स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाते हुए आडवानी ,जोशी, उमा, कल्याण, नृत्यगोपाल दस सहित सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया है | कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि बाबरी विध्वंस सुनियोजित नहीं था |
कोर्ट ने कहा ‘अराजक तत्वों ने ढांचा गिराया था और आरोपी नेताओं ने इन लोगों को रोकने का प्रयास किया था |

संवादाता, सुप्रिया कुमारी