दिल्ली दंगे का आरोपी उमर ख़ालिद एक और मामले में गिरफ्तार
दिल्ली हिंसा के मामले में गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के पूर्व छात्र उमर खालिद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक और केस में उमर खालिद को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने एफआईआर नंबर 101/20 के मामले में उमर खालिद को गिरफ्तार कर 3 दिन की रिमांड पर लिया है।
जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच ने ताहिर हुसैन वाले केस में उमर खालिद को गिरफ्तार किया है। इसके पहले दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिल्ली हिंसा केस में उमर खालिद को गिरफ्तार किया था। उसे 13 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और 24 सितंबर तक 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।
पुलिस हिरासत की मियाद पूरी होने के बाद अदालत ने उमर खालिद को 22 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उमर खालिद की गिरफ्तारी गैर कानूनी गतिविधि निषेद्ध कानून (यूएपीए) के तहत की थी। खालिद पर दंगा भड़काने, साजिश रचने, लोगों को उकसाने, भड़काऊ भाषण देने के गंभीर आरोप लगे हैं। एफआईआर में दर्ज आरोपों के मुताबिक ट्रंप के दौरे के वक्त उमर खालिद ने लोगों को प्रदर्शन के लिए उकसाया था।
दिल्ली दंगे के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2 सितंबर को कुछ घंटे तक उमर से पूछताछ की थी। इससे पहले पुलिस ने दंगे से जुड़े एक अन्य मामले में उमर के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया था।
यूएपीए के तहत हुआ मामला दर्ज
पुलिस हिरासत की मियाद पूरी होने के बाद अदालत ने उमर खालिद को 22 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसकी गिरफ्तारी गैर कानूनी गतिविधि निषेध कानून (UAPA) के तहत की थी।
\उमर खालिज पर दंगा भड़काने, साजिश रचने, लोगों को उकसाने और भड़काऊ भाषण देने के गंभीर आरोप लगे हैं।