संजय राउत का बयान

 संजय राउत का बयान

यूपी के हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद हो रही राजनीति में अब शिवसेना की भी एंट्री हो गयी है| शिवसेना नेता संजय राउत ने कथित रूप से राहुल गाँधी का कॉलर पकद्नेके मामले को लोकतंत्र का अपमान बताते हुए उसकी जांच की मांग की है |

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ संजय राउत ने कहा कि जिस तरह से राहुल गाँधी का कॉलर पकड़ा,धक्का मारा ,गिराया ,ये एक तरह से देश के लोकतंत्र का गैंगरेप है| इस गैंगरेप की भी जांच होनी चाहिए ,राउत ने कहा कि राहुल गाँधी एक राष्ट्रीय नेता है|

कांग्रेस के साथ शिवसेना के मुद्दों पर मतभेद है लेकिन उनके नेता के साथ इस प्रकार के व्यवहार को सहन नहीं किया जा सकता |

संजय राउत ने कहा कि यूपी पुलिस ने राहुल गाँधी से जिस प्रकार का बर्ताव किया उसका समर्थन देश में कोई नहीं कर सकता | राहुल गाँधी इंदिरा गाँधी के पोते और राजीव गाँधी के बेटे हैं , ये हमें भूलना नहीं चाहिए ,इनलोगों ने देश के लिए शहादत दी है राहुल गाँधी को हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने की इजाज़त मिलनी चाहिए थी |

संबंधित खबर -