बिहार चुनाव के माहौल में चिराग पासवान ने आज बुलाई संसदीय बोर्ड की बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर जारी उलझन आज सुलझ सकती है। कांग्रेस राज्य की अगुवाई वाले गठबंधन और लोजपा, राजद में रहेगी या नहीं इस बात का अंतिम फैसला आज हो जाएगा।
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान और कांग्रेस ने बीजेपी और राजद के नए प्रस्तावों पर पार्टी में विचार-विमर्श कर अंतिम फैसला करने की बात कही है।
वहीं बीजेपी ने रविवार को उम्मीदवारों के चयन और पहली सूची जारी करने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है।
चिराग पासवान जदयू के खिलाफ हमलावर होने के कारण अपनी पार्टी में दबाव झेल रहे हैं, वहीं बीजेपी ने लोजपा को कहा है कि इस मामले में वे बहुत कुछ करने की स्थिति में नहीं है।
सूत्रों की माने तो अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक में चिराग को 23 से 27 सीटें देने का अंतिम प्रस्ताव दिया गया है, जिसे लेकर चिराग पासवान ने शनिवार को पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है इस बैठक में पार्टी बीजेपी के प्रस्ताव पर अंतिम फैसला करेगी।
बताया जा रहा है कि लोजपा में एक धड़ा राज्य की 143 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने के पक्ष में है, वहीं जबकि बीजेपी ने चिराग को कह दिया है कि वे लोजपा के जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने का समर्थन नहीं करेगी। ऐसे में लोजपा असमंजस में आ गई है।
AB BIHAR NEWS”सच की तलाश,सच्ची खबर “