आरोपित एमएलए की पत्नी को आरजेडी दे सकती है टिकट

 आरोपित एमएलए की पत्नी को आरजेडी दे सकती है टिकट

आरजेडी के संदेश विधायक अरुण यादव की पत्नी किरण देवी ने शनिवार को 192 संदेश विधानसभा निर्वाचन कार्यालय से बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन लिए एनआर रशीद कटवाया है| सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आरजेडी के टिकट पर अरुण यादव की पत्नी किरण देवी संदेश विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी की उम्मीदवार होंगी| किरण देवी द्वारा एनआर रशीद कटवाना यह साफ तौर पर इशारा करता है कि अपने पति विधायक अरुण यादव के अनुपस्थिति में आरजेडी की टिकट पर वह चुनाव लड़ सकती हैं|

इन सब मामलों के आरोपी हैं अरुण यादव

1.नाबालिग बच्ची से बलात्कार के हैं आरोपी

मालूम हो बिहार की राजनीति में शहाबुद्दीन से लेकर कई कुख्यात नेताओं का सीधा संबंध लालू यादव की पार्टी से रहा है| आरजेडी के एक ऐसे ही रसूखदार नेता अरुण यादव कई दिनों से अपने कुकर्मों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं| लालू यादव के परिवार के काफी करीबी माने जाने वाले और नाबालिग बच्ची से बलात्कार के आरोपी आरजेडी विधायक अरुण यादव पिछले एक साल से भोजपुर की पुलिस को दौड़ा रहे हैं|

2.गुनाह कर हुआ फरार

आलिशान बंगले में रहकर भोजपुर के लोगों के बीच पैठ जमाने वाले आरजेडी विधायक को कोर्ट ने पहले ही फरार घोषित कर दिया है| आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बेहद करीबी और नाबालिग बच्ची से रेप के आरोपी अरुण यादव की तलाश एक साल से भोजपुर की पुलिस कर रही है|

Types of dental clinic services. Vector infographic

3.अवैध कामों से जुटाई करोड़ों की संपत्ति
विधायक के ऊपर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने तमाम हथकंडे अपनाए, लेकिन पुलिस अब तक विधायक को ढूंढने में विफल रही है| अवैध धंधे से अकूत संपत्ति जुटाने वाले आरजेडी विधायक अरुण यादव की करोड़ों की संपत्ति पर ईडी कार्रवाई भी कर रही है|

संबंधित खबर -