आज जारी होगा जेईई एडवांस का परीक्षा परिणाम
भारतीय प्रोद्योगिक संसथान डेल्ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस के नतीजे आज वेबसाइट पर घोषित करेगा | रिजल्ट जारी होने के बाद जेईई एडवांस 2020की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी जेईईकी वेबसाइट jeeadv.ac.in पर परिणाम देख सकते हैं |
इस साल जेईई एडवांस में कुल 1.6 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था , जिसमे से कुल 96 फीसदी छात्रों ने 27 सितम्बर को देशभर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में हुई परीक्षा में भाग लिया था |
इस परीक्षा कि ‘आंसर की ’ भी जारी हो चुकी है | इसके तहत अभ्यर्थियों को 1 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करने का समय दिया था |
इधर जेईई एडवांस के रिजल्ट के आधार पर देश के 23 आईआईटीसंस्थानों में एडमिशन होगा | इसमें लगभग 13हज़ार सीटें हैं , बिहार के काफी छात्रों को उम्मीद है कि जेईईएडवांस का रिजल्ट आने के बाद आईआईटी में नामांकन होगा |