आज जारी हो सकता है क्लैट 2020 का परिणाम, consortiumofnlus.ac.in पर देखे रिज़ल्ट

 आज जारी हो सकता है क्लैट 2020 का परिणाम, consortiumofnlus.ac.in पर देखे रिज़ल्ट

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 का रिजल्ट 5 अक्टूबर 2020 को जारी किया जा सकता है| क्लैट 2020 की परीक्षा 28 सितंबर 2020 को देश भर में बनाये गए परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी| यह परीक्षा एक पाली में दोपहर बाद 2 बजे से शाम 4 बजे तक कराई गई| बता दिया जाए कि परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन आयोजित की गई थी|

क्लैट 2020 की प्रोविजनल आंसर की 28 सितंबर 2020 को ही जारी कर दी गई थी| इसी दिन यह परीक्षा भी आयोजित हुई थी| आंसर की जारी होने के बाद आपत्तियां मांगी गई| इसके साथ ही काफी संख्या में परीक्षार्थियों ने प्रश्नों व परीक्षा की तकनीकी दिक्कत आने की आपत्ति दर्ज करायी थी तथा परीक्षार्थियों ने कई प्रश्नों पर सवाल उठाए| परीक्षार्थियों के आपत्तियों को निस्तारित करने के लिए एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई| बता दिया जाए कि विशेषज्ञ कमेटी ने क्लैट के चार प्रश्नों को हटा दिया है, जबकि चार प्रश्नों के उत्तर बदल दिए गए हैं| इसमें यूजी पाठ्यक्रम के तीन प्रश्नों को हटाने की सिफारिश की गई है, जबकि पीजी का एक प्रश्न हटाया गया है| यूजी कोर्सेस में अंग्रेजी के एक, करंट अफेयर्स के एक तथा क्वांटेटिव टेक्निक के दो प्रश्नों के उत्तर बदले गये हैं| फाइनल आंसर की 3 अक्टूबर 2020 को जारी कर दी गई|

संबंधित खबर -