दुनिया के सबसे तेज़ इलेक्ट्रॉनिक विमान का परिक्षण रहा सफल

 दुनिया के सबसे तेज़ इलेक्ट्रॉनिक विमान का परिक्षण रहा सफल

पूरी तरह बिजली से चलने वाले विमान के लिये ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कम्पनी रॉल्स रॉयस के तकनीक का सफल परीक्षण किया गया |

दावा किया गया है कि इसकी रफ़्तार करीब 300 मील प्रति घंटा है यह बिजली से विमान उड़ाने की सबसे तेज गति वाली तकनीक है | इस तकनीक को जिस प्लेन कोर पर अंजाम दिया गया , उसे आयनबोर्ड नाम दिया गया है |

इसके लिए इतनी ऊर्जा उपयोगी हुई , उतने में 250 घरों को बिजली सप्लाई दी जा सकती है | कम्पनी ने ब्रिटेन की मोटर कंपनी यासा और उड्डन क्षेत्र के स्टार्टअप इलेक्ट्रोफ्लाइट के साथ इसका इंजन विकसित किया |

विभिन्न कंपनी और विशेषज्ञों को मानना है कि बिजली की शक्ति अपनाकर पृथ्वी पर कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सकता है | यही वजह है कि सड़क व रेल परिवहन में इसका उपयोग बढ़ा है |

वायुयान काफी ऊर्जाकी खपत करते हैं | अगर उन्हें बिजली से ऊर्जा मिले तो कार्बन उत्सर्जन और ज़्यादा तेज़ी से घटा सकेंगे |

 पहली उड़ान इसी वर्ष से

रॉल्स रॉयर के अनुसार , आयनबोर्ड की पहली उड़ान इसी वर्ष करवाई जा सकती है | वही , उड़ान के समयबद्ध परिक्षण 2021 के शुरुआती महीनों में होंगे | इसके लिए सिंगल सीट , तीन एक्स्सल मोटर का डिजाईन तैयार किया जा सकता है |

Types of dental clinic services. Vector infographic

खासियत –

-320 किमी दूरी तय करने की क्षमता

-500 हॉर्स पॉवर

-6000 लिथियम आयन ऊर्जा सेल से युक्त इंजन

-480 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार

-2400 प्रोपेलर रोटेशन प्रति मिनट की अधिकतम गति हासिल की

संबंधित खबर -