पीएम मोदी आज करेंगे वैश्विक एआई शिखर सम्मलेन RAISE 2020 का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस(एआई) पर पांच दिवसीय वैश्विक वर्चुअल शिखर सम्मलेन का उद्घाटन करेंगे |
सरकार द्वारा ‘रेस्पोंसीबले आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस फॉर सोशल एम्पोवेर्मेंट ’ या RAISE 2020 का आयोजन उद्योग और शिक्षा के साथ साझेदारी में किया जा रहा है | इसका लक्ष्य स्वास्थ्य , शिक्षा और कृषि क्षेत्रों में परिवर्तन करना होगा |
RAISE 2020 के बारे में कुछ एहम बातें –
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद , नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कान्त , रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अम्बानी और आईबीएम के सीईओ अरविन्द कृष्ण के साथ मुख्य भाषण देंगे |
- RAISE 2020 का आयोजन अन्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा , कृषि,शिक्षा और स्मार्ट गतिशीलता जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सामाजिक सशक्तिकरण , परिवर्तन और समाज को शामिल करने के लिए ज़िम्मेदार एआई का निर्माण करना है |
- अब तक शिक्षाविदों के 38,700 से अधिक हितधारकों ,125 देशो के अनुसंधान उद्योग और सरकारों के प्रतिनिधियों ने शिखर सम्मलेन के लिए पंजीकरण किया है |
- उद्योग के विश्लेषकों ने अनुमान लगाया कि शिखर सम्मलेन 2035 तक भारत की अर्थव्यवस्था में 957 बिलियन डॉलर से अधिक राशी को जोड़ेगा |