कोरोना के चंगुल से निकल अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अमेरिकन राष्ट्रपति ट्रम्प


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस बात की जानकारी खुद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके दी। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा, “आज मैं महान वॉल्टर रीड मेडिकल सेंटर से 6.30 बजे चला जाऊंगा। सच में काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। कोविड से मत डरिए, इसे अपने जीवन पर हावी मत होने दीजिए।


हमने ट्रंप प्रशासन के अंतर्गत कुछ काफी अच्छी दवाएं और जानकारी तैयार कर ली है, मैं 20 साल पहले जैसा महसूस करता था, उससे अधिक ठीक आज महसूस कर रहा हूं।“
रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं, लेकिन घर जाने में सक्षम हैं।

राष्ट्रपति का ऑक्जीन स्तर सामान्य है और व्हाइट हाउस में उन्हें रेमडिसिवीर की पांचवी खुराक दी जाएगी| बता दिया जाए कि हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पहले तो दोनों व्हाइट हाउस में ही आइसोलेट थे, लेकिन बाद में ट्रंप की हालत बिगड़ गई थी,जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। इस दौरान उनके खून में ऑक्सीजन की कमी पाई गई थी।
