“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” से आखिर क्यों बाहर हुए थे पोपटलाल
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘पोपटलाल’ का किरदार निभाने वाले एक्टर श्याम पाठक ने अपने किरदार से फैंस के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है|
सीरियल में अविवाहित पुरुष की भूमिका निभाने वाले श्याम पाठक असल जिंदगी में शादीशुदा हैं और 3 बच्चों के पिता हैं।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जबरदस्त प्रसिद्धि हासिल करने वाले श्याम की जिंदगी में भी एक वक्त ऐसा आया था जब उन्हें इस शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था|
बात ये हुई कि साल 2017 में दिलीप जोशी एक लाइव शो के लिए लंदन गए थे| लंदन में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कलाकारों को पसंद करने वालों की कोई कमी नहीं थी|
वहां लोगों ने दिलीप से रिक्वेस्ट की कि वो ‘पोपटलाल’ के साथ कोई एक्ट करें| उस वक्त श्याम पाठक मुंबई में ही थे|
दिलीप ने श्याम को फोन किया और पूछा कि क्या वो लंदन में परफॉर्म करने आएंगे| दिलीप की बात सुनकर श्याम बहुत खुश हुए और बिना देर किए लंदन के लिए रवाना हो गए| वहीं लंदन जाने से पहले श्याम ने प्रोडक्शन हाउस को भी इसकी जानकारी नहीं दी थी| वहां शो करके जब श्याम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर वापस आए तो उन्हें पता चला कि उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, जब श्याम पाठक को पता चला कि उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है तो वो काफी डर गए|
बिना बताए इस तरह जाने से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर काफी नाराज़ हुए थे| खबरों की मानें तो लगभग 4 दिन तक उन्हें शो से बाहर रखा गया, जिसके बाद श्याम ने शो की पूरी टीम और प्रड्यूसर से माफी मांगी, और फिर उनकी शो में दोबारा वापसी हुई।