LANXESS India ने जीता आईसीसी अवार्ड, पर्यावरण और मानव संसाधन प्रबंधन में किया बेहतरीन कार्य

 LANXESS India ने जीता आईसीसी अवार्ड, पर्यावरण और मानव संसाधन प्रबंधन में किया बेहतरीन कार्य

LANXESS India ने जीता आईसीसी अवार्ड, पर्यावरण और मानव संसाधन प्रबंधन में किया बेहतरीन कार्य
रसायन कंपनी लैंक्सेस इंडिया ने बड़ी कंपनियों की श्रेणी में पर्यावरण और मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्रों में संगठन की प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट प्रदर्शन की मान्यता पाते हुए इंडियन केमिकल काउंसिल आईसीसी) के कई अवार्ड पर जीत हासिल की है। इस कंपनी ने जिम्मेदार देखभाल- प्रक्रिया सुरक्षा कोड और वितरण कोड के तहत सर्वश्रेष्ठ आज्ञाकारी कंपनी होने का गुणवत्ता प्रमाण पत्र भी जीता है। इसके इलावा,परिवहन सुरक्षा के लिए आईसीसी के नाइसर ग्लोब इनिशिएटिव के आधार पर लैंक्‍सेस के शीर्ष तीन ड्राइवरों में से दो को सड़क सुरक्षा के प्रति उनके अनुशासित प्रदर्शन के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ ड्राइवर’ के रूप में सम्मानित किया गया।

आईसीसी पुरस्कार समारोह में सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि राजेश कुमार चतुर्वेदी, आईएएस, सचिव, रसायन और पेट्रोकेमिकल्स विभाग, भारत सरकार और पूर्णेंद चटर्जी, संस्थापक और चेयरमैन, हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स और चटर्जी समूह की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस कामयाबी पर लैंक्सेस इंडिया के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नीलंजन बनर्जी कहा कि यह हमारे लिए एक बहुत महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि हम लगातार पर्यावरणीय विषयों और सुरक्षा पर खास ध्यान देने के साथ व्यापार प्रक्रियाओं और क्षमता के क्षेत्रों में नए मानक स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारे लिए यह काफी सम्मान की बात है कि आईसीसी द्वारा इन क्षेत्रों में हमारे प्रयासों को स्वीकार किया गया है।

संबंधित खबर -