पीयूष गोयल ने संभाला केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय का भार, रामविलास पासवान के देहान्तोपरांत मिली ज़िम्मेदारी

 पीयूष गोयल ने संभाला केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय का भार, रामविलास पासवान के देहान्तोपरांत मिली ज़िम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन के बाद खाली हुए उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को सौंपा गया है। राष्ट्रपति भवन ने एक प्रेस रिलीज जारी कर पीयूष गोयल को मिलने वाले अतिरिक्त प्रभार की जानकारी दी है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, “प्रधानमंत्री की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल को उनके मौजूदा विभागों के अलावा, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाए।”

रामविलास पासवान के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेताओं ने शोक जताया। बता दें कि पिछले कई दिनों से राम विलास पासवान दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे। अभी कुछ दिनों पहले ही उनके दिल का ऑपरेशन भी हुआ था। राम विलास पासवान पांच दशक से अधिक समय से सक्रिय राजनीति में थे और देश के जाने-माने दलित नेताओं में से एक थे। रामविलास पासवान उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के केन्द्रीय मंत्री थे।

संबंधित खबर -