तमिल नाडू के मदुरै में हुई अनोखी चोरी, चोर ने लिखा माफ़ी पत्र
उसिलामपट्टी के एक सुपरमार्केट में स्थित दुकान से एक चोर ने 65000 रुपये के सामानों की चोरी के साथ ही 5000 रुपये नगद भी अपने साथ ले गया| ये चोर उसी दुकान में काम करता था जहां से उसने चोरी की| गौरतलब है कि जाने से पहले उसने अपने मालिक के लिए एक नोट भी छोड़ा, जिसमें लिखा था,’माफ़ करिएगा, इससे आपको सिर्फ एक महीने के राजस्व का नुक्सान होगा लेकिन ये मेरे लिए तीन महीने के बराबर है| एक बार फिर माफ़ी’
सूत्रों के मुताबिक चोरी उस्लीमपट्टी-मदुरै रोड पर स्थित एक दुकान में हुई जिसके मालिक कवनंदनपट्टी के 30 वर्षीय एम रामप्रकाश हैं| मालिक को चोरी के बारे में तब पता चला जब उसने गुरुवार सुबह दुकान खोली| उसने देखा कि उसकी दुकान से दो कंप्यूटर, एक टेलीविजन और 5,000 रुपये नगद गायब हैं|
पुलिस ने बताया कि चोर ने सीसीटीवी फुटेज का रिकॉर्ड भी चोरी कर लिया| फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों को जांच के लिए बुलाया गया है| उसिलामपट्टी टाउन पुलिस ने आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है|