इस बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप होंगे हसनपुर से आरजेडी उम्मीदवार

 इस बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप होंगे हसनपुर से आरजेडी उम्मीदवार

इस बार बिहार में गठबंधन और राजनीतिक समीकरण बदला तो नेताओं ने अपना क्षेत्र भी बदल लिया| इसमें सबसे ज्यादा चर्चा में हैं लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव| तेज प्रताप ने अपना पहला चुनाव 2015 में महुआ विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था| इस बार हसनपुर से इनका मुकाबला सिटिंग विधायक राजकुमार राय से होगा|


इस चुनाव तेज प्रताप के क्षेत्र बदलने पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि जनता की मांग पर तेज ने क्षेत्र बदला है| संपूर्ण बिहार लालू यादव का क्षेत्र रहा है तो ऐसे में उनका परिवार कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है|

तेज प्रताप यादव के क्षेत्र बदलने और आरजेडी की जनता की दलील पर जेडीयू ने जमकर चुटकी ली और जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा ये 1990 से 2005 का बिहार नही है जहां लालू का सम्राज्य चले| अब बिहार बदल गया है और हारने की परिस्थिति को भांपते हुए लालू के लाल ने विधान सभा क्षेत्र हीं बदल डाला है|


राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का ये सिलसिला अभी चलता रहेगा| भाई तेज प्रताप के नामांकन के साथ नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद भी भाई के विधान सभा क्षेत्र से हीं करेंगें|

संबंधित खबर -