राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष ने कहा – गाय के गोबर से बने चिप से कम होगा मोबाइल रेडिएशन
ऐसा माना जाता है कि देसी गाय के गोबर और मूत्र में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं| वहीं राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया ने कहा है कि देसी गाय का गोबर अब आपको खतरनाक मोबाइल रेडिएशन से भी बचाने का काम करेगा| उन्होंने सोमवार को गाय के गोबर से बने चिप का अनावरण भी किया| इस चिप को लेकर दावा किया गया है कि ये मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन की मात्रा को कम कर देती है|
वल्लभभाई कथीरिया ने गोबर से बने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ‘कामधेनु दीवाली’ प्रोग्राम की लॉन्चिंग के दौरान ये बातें कही| ‘गौसत्व कवच’ चिप के बारे में उन्होंने कहा, ‘ये एक रेडिएशन चिप है, जिसे आप अपने मोबाइल में रख सकते हैं| अगर आप बीमारी से बचना चाहते हैं, तो इसका इस्तेमाल जरूर करें| बता दिया जाए कि ‘गौसत्व कवच’ को राजकोट की श्रीजी गौशाला ने बनाया है|
चिप पर काम कर रहे विशेषज्ञों की मानें तो अब तक हुए रिसर्च में देसी गाय के गोबर को मोबाइल रेडिएशन के प्रभाव को रोकने में कारगर पाया गया है| चिप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें गोबर भरने के बाद दुर्गंध नहीं आएगी| इसे मोबाइल फोन के पीछे लगाया जाएगा| चिप में गोबर भरा जाएगा जो एक हफ्ते तक रेडिएशन से बचाएगा| इसके बाद गोबर को बदलना पड़ेगा|