भारत सरकार ने दिया चीन के बाज़ार को झटका, लगाया एयर कंडीशनर के आयात पर रोक

 भारत सरकार ने दिया चीन के बाज़ार को झटका, लगाया एयर कंडीशनर के आयात पर रोक

चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच केन्द्र सरकार ने ड्रैगन को एक और बड़ा झटका देते हुए अब रेफ्रिजरेंट वाले एयर कंडीशनर (AC) के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘रेफ्रिजरेंट्स के साथ एयर कंडीशनर के आयात को लेकर नीति संशोधित की गई है। इसके तहत इसे मुक्त श्रेणी से हटाकर प्रतिबंधात्मक सूची में डाला गया है।’ इसके साथ ही ये टायर, टीवी सेट और अगरबत्ती जैसे उत्पादों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिनके आयात पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

माना जा रहा है कि सरकार ने यह कदम घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग  को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया है। चीन और थाईलैंड से मुख्य रूप से देश एयरकंडीशनर आयातक है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दोनों देशों से भारत का 90 प्रतिशत सामान आयात होता है। एसी की पहचान घरेलू विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए संभावित वस्तुओं के रूप में की गई है क्योंकि इसका बड़ी मात्रा में आयात किया जाता है। बता दें कि इसका घरेलू बाजार 5-6 बिलियन डॉलर का है।

संबंधित खबर -