गौतम बुद्ध नगर बनेगा देश का पहला एरोट्रोपोलिस, बनेगा जेवर एयरपोर्ट
गौतम बुद्ध नगर में जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने को है |जिले में एयरपोर्ट के चारो ओर माध्यम,लघु और सूक्ष्म उद्योगों के साथ -साथ कृषि क्षेत्र से जुड़ी आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा| उत्तर प्रदेश सरकार और यमुना एक्सप्रेस हाईवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इसके लिए काम शुरू कर दिया है| इस मुद्दे को लेकर एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने शुक्रवार को कामकाज की समीक्षा की है|
नवनीत सहगल ने कहा कि करीब 5,000 एकड़ में फैले जेवर हवाई अड्डे को लेकर तेज़ी से काम चल रहा है| यह न केवल देश का बल्कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा|