अंतरिक्ष में टला बड़ा हादसा, राकेट और सॅटॅलाइट के टुकड़े भिड़ते तो होता बड़ा नुकसान
अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक बड़ी राहत की खबर सुनने को आई है| बताया जा रहा है कि अंतरिक्ष में मलबे(स्पेस जंक) के तौर पर पड़ी रूसी सॅटॅलाइट और ए निष्क्रीय चीनी रॉकेट के बेच संभावित टक्कर का खतरा अब ताल गया है|
स्पेस जंक को ट्रैक करने वाली कैलिफोर्निया की कम्पनी लियोलैब्स ने आशंका जताई थी कि इन दो चीजों की टक्कर होने पर कई सैटेलाइट्स को नुकसान पहुँच सकता है|
लियोलैब्स ने कहा कि रूसी सैटेलाइट और निष्क्रीय चीनी रॉकेट का संयुक्त द्रव्यमान लगभग 2800 किलोग्राम था| स्पेस डॉट कॉम ने बताया कि यदि दोनों ऑब्जेक्ट्स की आपस में टक्कर हो जाती तो मलबे का एक विशाल बादल पैदा हो जाता जो अंतरिक्ष के वातावरण को काफी ज्यादा प्रदूषित कर देता|