वैश्विक स्तर पर 3.98 करोड़ से अधिक हुए कोविड-19 के मामले

 वैश्विक स्तर पर 3.98 करोड़ से अधिक हुए कोविड-19 के मामले

वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 3.98 करोड़ से अधिक हो गयी है,जबकि घातक संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 1,112,530 से अधिक हो गयी है| यह जानकारी जोन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी ने सोमवार को दी|

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग ने अपने नए अपडेट में खुलासा किया है कि सोमवार कि सुबह तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 39,884,616 हो गयी थी और मृत्यु दर बढ़कर 1,112,535 हो गयी|

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका कोविड-19 से दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है, जहाँ 8,152,093 मामले और संक्रमण से 219,669 मौतें दर्ज की गयी है| संक्रमण की संख्या के हिसाब से भारत 7,494,551 आंकड़ों के साथ दुसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 114,31 हो गयी है|

संबंधित खबर -