पंजाब विधानसभा में आज पेश किया जाएगा कृषि कानूनों के खिलाफ बिल
कृषि कानून को लेकर किसानों ने अपना विरोध निरंतर जारी रखा है| वहीँ पंजाब सरकार ने सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन, केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लाए जाने वाले बिल को विपक्षी सदस्यों के हंगामें के कारण एक दिन के लिए टाल दिया|
इस दौरान केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ विधान सभा में पेश किये जाने वाले बिल की कॉपी हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने विधान सभा में ही गुस्से का प्रदर्शन किया| इस दौरान (आप) के विधायक रात को विधान सभा में ही खाना खाने के बाद सो गए|
उनका यह कहना है कि जब तक वह बिल की कॉपी हासिल नहीं कर लेते तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा|