मोदी सरकार ने लॉन्च की 10 हज़ार करोड़ की आयुष्मान सहकार योजना, ग्रामीणों के लिए बड़ी मदद


केन्द्रीय सरकार ने आयुष्मान भारत की तर्ज पर ग्रामीण भारत के स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे में और सुधार लाने के लिए आयुष्मान सहकार योजना शुरू करने का ऐलान किया है|

इस योजना के तहत राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ग्रामीण भारत में स्वास्थ्य सेवा के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए सहकारी समितियों को 10,000 करोड़ रूपए का ऋण उपलब्ध कराएगा| सोमवार को लॉन्च आयुष्मान सहकार योजना के तहत सहकारी संस्थाओं को ग्रामीण इलाकों में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज खोलने से लेकर अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए क़र्ज़ भी उपलब्ध कराया जएगा|

NCDC के मैनेजिंग एडिटर संदीप नायक ने कहा कि देश में करीब 52 अस्पताल सहकारी समितियों द्वारा संचालित हैं| इन अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या 5,000 है|
