इस बार राशन-कार्ड धारकों को चीनी व चना के साथ मिलेगा चावल व गेहूं
बुधवार से राशन दुकानों से खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा| इस बार सामान लेने के लिए कार्ड धारकों को दो बोरा व दो थैला लेकर जाना पड़ेगा|
अक्टूबर द्वितीय पक्ष का खाद्यान्न वितरण बुधवार से शुरू हो रहा है| इस बार प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को एक यूनिट पर तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया जाएगा| इसके साथ ही प्रत्येक कार्ड धारकों को एक किलो चना भी दिया जाएगा| अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रत्येक कार्ड पर तीन किलो चीनी मिलेगी| चीनी के लिए 18 रूपए किलो की दर से भुगतान करना होगा| कार्ड धारकों को गेहूं चावल के लिए दो बोरा और चीनी व चना के लिए दो थैला लेकर जाना पड़ेगा|