बिहार में पीएम मोदी की होंगी तीन रैलियां

 बिहार में पीएम मोदी की होंगी तीन रैलियां

बिहार विधानसभा चुनाव क्र सियासी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नितीश कुमार की शुक्रवार को होने वाली रैली पर लोगों की नज़र है , ऐसे में रैली पीएम मोदी एलजेपी परर किस तरह से हमला बोलते है और किस तरह का राजनीतिक सन्देश देने की कोशिश करेंगे या फिर कोई बीच का रास्ता निकलने की कोशिश करेंगे ,यह देखना दिलचस्प होगा  क्यूंकि एलजेपी एनडीएसे अलग चुनावी मैदान में उतरी लो जनशक्ति पार्टी पर पीएम मोफ्दी क्या बोलते हैं ,क्यूंकि चिराग पासवान बिहार में पीएम मधि के नाम पर और इतिश केखिलाफ वोट अंग रहे हैं |

चिराग खुद को मोदी का हनुमान बता रहें

बीजेपी और जेडीयू दोनों पार्टियों ने अपने अपने बागी नेताओ को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा  दिया है| इसके बावजूद पार्टी में भीतरघात क खतरा तो बना ही हुआ है ,क्यूंकि बीजेपी के तमाम बागी नेता पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम और काम पाहि वोट मांग रहे हैं |

एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान लगातार नितीश मर पर हमला कर रहें हैं , लेकिन बीजेपी को लेकर सॉफ्ट रुख अपनाए हुए है| इतना ही नहीं चराग खुद क मोदी का  हनुमान बता रहे |

संबंधित खबर -