दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिया सिलेबस को आधा करने का सुझाव

 दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिया सिलेबस को आधा करने का सुझाव

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एनसीईआरटी जनरल काउंसिल की 57वीं बैठक में मौजूदा वर्षवार कक्षाओं और 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बजाए बहुवर्षीय स्टेज अनुसार कक्षाओं और हर स्टेज के अंत में एक्सटर्नल एसेसमेंट की प्रणाली शुरू करने का सुझाव दिया है| साथ ही यह सुझाव दिया गया है कि बोर्ड परीक्षा ख़त्म हो और उसकी जगह हर स्टेज के अंत में एक्सटर्नल एसेसमेंट हो|

सिसोदिया ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के वक्तव्य पर सहमति जताते हुए कहा कि देश में शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत परिवर्तन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की बड़ी भूमिका होगी| लेकिन यह परिवर्तन टुकड़ों में नहीं, बल्कि समग्र होना चाहिए| उन्होनें कहा कि नई शिक्षा नीति में प्रस्तावित चार स्टेज यानी 5+3+3+4 को सही मायने में लागू करना चाहिए|

संबंधित खबर -