करगिल युद्ध को लेकर नवाज़ शरीफ ने पाकिस्तानी सेना का किया भंडा फोड़
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमन्त्री नवाज़ शरीफ ने करगिल युद्ध के लिए पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज़ मुशर्रफ को ज़िम्मेदार ठहराया है| शरीफ रविवार को विपक्षी दलों द्वारा आयोजित सरकार के खिलाफ रैली में शामिल हुए थे| पाक में इमरान सरकार के खिलाफ 11 विपक्षी दलों ने मिलकर पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट(पीडीएम) बनाया है| सरकार के खिलाफ तीसरी बड़ी रैली में शरीफ ने करगिल युद्ध को लेकर कई अहम दावें किये हैं| बता दें कि 1999 में हुए करगिल युद्ध में पाकिस्तान को हार का सामना करन पड़ा था|
शरीफ ने रैली को वीडियो लिंक के ज़रिये संबोधित करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान की सेना ने कारगिल में बर्फ से ढके पहाड़ों में लड़ाई लड़ीथी, जहाँ जीत का कोई मौका नहीं था|’