दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में पड़ा आयकर विभाग का छापा

 दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में पड़ा आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग ने दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा समेत 5 राज्यों के 42 ठिकानों पर छापेमारी की है| हालाँकि आयकर विभाग ने ये छापेमारी एक दिन पहले की थी लेकिन इसकी आधिकारिक जान्कारीवित्त मंत्रालय ने मंगलवार को दी है|

मंत्रालय ने बताया कि आयकर विभाग ने बीते दिन फर्जी बिलिंग के ज़रिये बड़ी संख्या में नकदी के प्रवेश संचालन और उत्पादन का रैकेट चलाने वाले व्यक्तियों के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है| इसके साथ ही बड़ी मात्रा में रूपए और आभूषण ज़ब्त किये हैं| आयकर विभाग के ये छापे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में करीब 42 परिसरों में मारे गए|

आयकर विभाग के मुताबिक़ इस छापेमारी में 500 करोड़ रूपए से अधिक की आवास प्रविष्टियों के सबूतों को ज़ब्त किया गया है|

विभाग ने छानबीन के दौरान 2.37 करोड़ रूपए की नकदी, 2.89 करोड़ रूपए के आभूषण ज़ब्त किये हैं| इसके अलावा 17 बैंक लॉकरों की भी जानकारी मिली है, जिनका संचालन होना बाक़ी है|

संबंधित खबर -