भगौड़े उद्योगपति विजय माल्या की कम्पनी UHBL की याचिका हुई खारिज
विजय माल्या विभिन्न बैंकों का क़र्ज़ जानबूझकर नहीं चुकाने के मामले में वांछित हैं| वर्तमान में वह लन्दन की जेल में बंद हैं और वहाँ भारत प्रत्यर्पित किये जाने के मामले का सामना कर रहे हैं|
सुप्रीम कोर्ट ने भगौड़े उद्योगपति विजय माल्या की कम्पनी यूनाईटेड ब्रुअरीज होल्डिंग्स लिमिटेड की एक याचिका सोमवार को खारिज कर दी| याचिका में कम्पनी ने कर्नाटक हाई कोर्ट के किंगफिशर एयरलाइन्स का बकाया वसूलने के लिए यूएचबीएल को बंद करने के आदेश को चुनौती दी थी| जस्टिस यू.यू. ललित, विनीत सरण और एस. रविन्द्र भट की बेंच ने हाई कोर्ट के 6 मार्च के आदेश को चुनौती देने वाली यूएचबीएल की याचिका पर विचार करने से ही मना कर दिया|
गौरतलब है कि विजय माल्या विभिन बैंकों का क़र्ज़ जानबूझकर नहीं चुकाने में वांछित हैं|