जम्मू-कश्मीर के नए भूमि कानूनों पर भड़के उमर अब्दुल्लाह, कहा-अब जम्मू कश्मीर बिक्री के लिए है तैयार

 जम्मू-कश्मीर के नए भूमि कानूनों पर भड़के उमर अब्दुल्लाह, कहा-अब जम्मू कश्मीर बिक्री के लिए है तैयार

केंद्र सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि अब जम्मू-कश्मीर में ज़मीन खरीदने के लिए स्थानीय प्रमाणपत्र की कोई ज़रुरत नहीं होगी| इस तरह अब सरकार ने यह प्रावधान कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर में अब देश का कोई भी नागरिक ज़मीन खरीद सकता है| इस फैसले पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्लाह भड़क गए हैं| उमर अब्दुल्लाह ने केंद्र की ओर से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए अधिसूचित नए भूमि कानूनों को छल और विश्वास का हनन करार दिया है|

उमर अब्दुल्लाह ने एक ट्वीट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर में ज़मीन के मालिकाना हक़ के क़ानून में जो बदलाव किये गए हैं, वो कबूल करने लायक नहीं हैं| अब तो बिना खेती वाली ज़मीन के लिए स्थानीयता का सबूत भी नहीं देना है| अब जम्मू-कश्मीर बिक्री के लिए तैयार है, जो गरीब ज़मीन का मालिक है, अब उसे और मुश्किलें झेलनी होंगी|”

संबंधित खबर -