अमेरिका में पुलिस के द्वारा हुई एक और अश्वेत व्यक्ति की मौत,हिंसक प्रदर्शन हुए शुरू
अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति को पुलिस द्वारा मारे जाने के बाद हो रहे दंगे अभी ठीक से शांत भी नहीं हो पाए हैं| इसी बीच अमेरिकी प्रांत पेन्सिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया शहर में पुलिस ने 27 वर्षीय अश्वेत व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी| इस घटना के बाद से फिलाडेल्फिया शहर में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया है, जिसमें अब तक 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है|
पुलिस की प्रवक्ता तान्या लिटल ने बताया, पुलिस को सोमवार को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हाथ में हथियार लिए हुए है| इसके बाद शाम करीब 4 बजे पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे थे| उन्होनें बताया कि पुलिस को कोब्स क्रीक इलाके में बुलाया गया था, जहाँ हाथ में चाकू पकडे वाल्टर वालेस से अधिकारियों का आमना-सामना हुआ| तान्या ने बताया कि वाल्टर वालेस हाथ में चाकू लिए अधिकारियों की ओर बढ़ रहा था|
उसे चेतावनी दी गयी, लेकिन वह फिर भी नहीं रुका| खुद के बचाव में पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा| उसी वक़्त से फिलाडेल्फिया में हिंसक प्रदर्शन उबाल पर है|