बिहार में शुरू हुई पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया

 बिहार में शुरू हुई पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया

बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं| बिहार की जिन 71 सीटों पर बुधवार को वोटिंग होनी है,उनमें से कई वीआईपी सीटें भी हैं|

बिहार में पहले फेज की वोटिंग में नीतीश कैबिनेट के 8 मंत्री समेत पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और कई बड़े नेताओं के पुत्र-पुत्रियों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी| पहले चरण के चुनाव में गया कि इमामगंज सीट से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं|

इसके अलावा बिहार सरकार के मंत्री बृजकिशोर बिंद, विजय कुमार सिन्हा, रामनारायण मंडल,प्रेम कुमार,कृष्ण नंदन वर्मा,संतोष निराला,शैलेश कुमार,जय कुमार सिंह की भी किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी|

बिहर में 16 जिलों की 71 सीटों पर शाम के 6 बजे तक मतदान होंगे, जबकि नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान की अवधि कम रखी गई है|

संबंधित खबर -